PUBG Mobile Account Ban, यदि आप भी पब मोबाइल गेम खेलते हैं तो आपको सावधानी बरतनी होगी? अन्यथा आपका PUBG Mobile Account ban हो सकता है यदि आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो इन पांच गलतियां के बारे में बखूबी से जानकारी होनी चाहिए।PUBG बहुत कम समय में दुनिया में काफी प्रसिद्ध गेम हो गया है इस प्लेटफार्म पर एक बार में एक मैप पर 100 से अधिक प्लेयर खेल सकते हैं। आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से PUBG टिप्स और ट्रिक के बारे में बताने जा रही हूं। इसके अलावा इस गेम को खेलते वक्त किन-किन बातों पर ध्यान रखनी चाहिए, और किन-किन गलतियों से बचनी चाहिए वह सभी चीज के बारे में आपको बताया जाएगा।
PUBG Mobile Game खेलते समय इन बातों का रखें ध्यान?
PUBG Mobile Game खेलते समय आप बहुत से छोटी-छोटी गलती कर सकते हैं जिसकी वजह से आपका अकाउंट बंद कर सकता है यानी कि आप जिस आईडी खेलते हैं उसकी बैन किया जा सकता है।
मालूम हो कि हाल ही में PUBG ने लगभग 35000 से अधिक यूजर्स के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है तो ऐसे में यदि आप भी इस गेम का आनंद ले रहे हैं और भविष्य तक खेलना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिस वजह से आपका यह खेल लंबे समय तक चल सके। तो चलिए जानते हैं।
1.PUBG Mobile Game खेलते समय गलत भाषा का ना करें उपयोग:
दोस्तों यदि आप PUBG Mobile Game खेलते हैं तो आपको बहुत सी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखने होंगे जैसे आप अपने साथी खिलाड़ी से बात करने के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें।
कई बार देखा जाता है कि ऑटो मैचिंग करके हम लोग रेंडम खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो कई बार टीम में ऐसे मेंबर्स भी आ जाते हैं जो गलत भाषा का लगातार प्रयोग करते हैं। यदि ऐसा होता है तो आपका PUBG Mobile Account Ban हो सकता है।
2. PUBG Mobile Account Ban अस्थाई रूप से हो सकता है बंद:
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो कभी भी आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है क्योंकि हंसी मजाक में हम अपने साथी खिलाड़ी पर बम फोड़ देते हैं या कुछ और कर देते हैं यदि उसने रिपोर्ट कर दिया तो आपका PUBG Mobile Account Ban अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।
ऐसे में दो तरह से प्रतिबंधित किया जा सकता है यदि अस्थाई रूप से बंद होती है तो सिर्फ दो से पांच दिनों तक बंद रहेगी, यदि दूसरा तरीका से बंद होता है तो आपका अकाउंट 10 वर्षों के लिए सस्पेंड हो जाएगा। यह दोनों प्रबंध उन चीजों पर डिपेंड करता है कि आपने किस तरह की गलती की है।
जानकारी होना चाहिए कि यदि आप गलत कर रहे हैं और दूसरा प्लेयर्स आपके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर देता है तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है। यदि साधारण रिपोर्ट होती है तो दो से तीन दिन में आपका अकाउंट अनलॉक हो जाएगा।
3. PUBG Game में Cheats और Hacks का उपयोग: इस गेम में डेवलपर अपने अपडेट में एक एंटी चीट को जोड़ कर रखते हैं जो इस समय-समय पर अपडेट करता है। इसके बावजूद भी इस गेम में हैकर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
किसी भी गेम को हैक करना इल्लीगल तरीका है लेकिन यदि इस गेम को हैक करता है तो Anti Cheat के माध्यम से उन खिलाड़ियों का पता लग सकता है जो इस गेम को हैक करना या धोखाधड़ी करना चाह रहा है।
यदि कोई खिलाड़ी इस तरह की गलती करता है तो उनके अकाउंट को पूरे 10 साल के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, इसलिए आप इस तरह की गलती करने से बचें।
4. Game के Bugs और Glitches का नाजायज फायदा ना उठावे: दोस्तों आपको मालूम होगा कि कोई भी गेम में बग्स और गलीच जरूर होती है। ऐसे में कई प्लेयर्स ऐसे हैं जो इसका गलत फायदा उठाता है जो की एक गंभीर अपराध माना जाता है।
किसी भी गेम के भीतर बाग का दुरुपयोग करना डेवलपर के द्वारा अपराध माना जाता है ऐसे में इस तरह का धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। और उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है। यदि इस प्रक्रिया से आपका अकाउंट सस्पेंड होती है तो परमानेंटली आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
5. Third Party Apps: दोस्तों इस गेम में यदि आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो भी एक अपराध माना जाता है इससे आपके अकाउंट को सस्पेंड किया जा सकता है।
थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल अधिकांश यूजर्स अपने गेम को स्मूथ बनाने के लिए करते हैं जिससे आपका गेम हाय फ्रेम रेट पर प्ले होती है। और आपके खेल को काफी आकर्षक बनाने में कामयाब होता है। लेकिन ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
यदि आप इस तरह की गलती कर रहे हैं तो ऐसा करना बंद कर दे नहीं तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है क्योंकि pubg अब अपने नई टेक्नोलॉजी anti cheat system के माध्यम से इस धोखाधड़ी का पता आसानी से लगा लेता है।
Also Read : Discover the Power of Xbox: A Journey Through Generations [2024]
Conclusion:
तो दोस्तों उम्मीद है कि आज आपको इस आर्टिकल में PUBG Mobile Account Bank को लेकर तमाम छोटी बड़ी जानकारी दे दी गई है। यदि आपको Prevention के बारे में जानकारी हिंदी में पसंद आई होगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।